Thursday 10 August 2017

डिजिटल लॉकर में खाता कैसे खोलें <=> how to open account on digital locker




आजकल बदलते भारत के इस युग में जितनी चीजो को डिजिटल बनाया जा सकता है उनको digital बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। और हो भी क्यों न आखिर इस से सुविधाए भी मिल रही है और busy life भी आसान हो रही है इसीलिए इस रोजमर्रा की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी को आसान करने करने के लिए भारत सरकार ने एक एक scheme बनायीं है जिसका नाम है digital locker  तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से-

Digital Locker क्या है

Digital Locker digital india का एक बहुत ही महत्वपूर्ण  हिस्सा है जिसके तहत Indian government आपको फ्री में sharable private cloud space provide कराती है यानी जैसे gmail,dropbox etc में आपके messages documents रहते हैं वैसे ही यहाँ भी आपका एक personal account होगा जहाँ आप अपने जरूरी कागजात birth certificate,academic certificate,driving license,pan card,voter card जैसे अन्य documents  को scan कर के रख सकते हैं और फिर जहा भी आपको इनकी जरूरत पड़े वही पर अपने account में  log in करके आप अपने दस्तावेज पा सकते हैं यानि हम कह सकते हैं की आपका सारा काम paperless होगा ।बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी संगठन भी डिजिटल लाकर के साथ जुड़े हुए हैं यदि वहाँ आपको कोई दस्तावेज जमा करना हो तो और अपका वह documents डिजिटल लाकर अपर जमा कर रखा  है तो वो आपकी इजाजत से ही वह  documents प्राप्त कर लेंगे जिनकी उन्हें जरूरत है ।डिजिटल लाकर में खाता कैसे खोलें यहाँ जाने

How to open account on digital locker
Digital Locker पर खाता खोलने के लिए आपको Indian government में official website www.digilocker.gov.in पर जाना होगा जहाँ आपको अपने Adhar card और अपने mobile नबर को verify करना होगा और कुछ information होती है हलकी फुलकी वह भरनी होगी  फिर आपका account बन जायेगा फिर आप उस पर अपने कागजातों को scan करके वाहा upload कर सकते हैं जो lifetime के लिए वहां save हो जायेगा और अप कभी भी कही भी log in करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं ।यह adhar card इसलिए जरूरी होता है  जिस से आपके डिजिटल लाकर को सिर्फ और सिर्फ आप ही चला पायें साथ ही साथ ये भी confirm हो जायेगा की document जमा करने वाल्व व्यक्ति आप ही हैं ।यहाँ आपको किसी भी तरह की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि सरकार ने इसकी बहुत अच्छी security रखी है।

Benifits 

अगर हम इसके फायदे की बात करें तो यहाँ सिर्फ सरकार और digital locker खाता धारक को ही नही बल्कि सबसे बड़ा फायदा जो है वो है पर्यावरण का अब आप सोच रहे होंगे की इसका पर्यावरण से क्या लेना देना जी हाँ यदि हम अपने documents को digital के माध्यम से ही एक दुसरे के साथ शेयर करेंगे तो हमको फिर कागजों की जरूरत नहीं पड़ेगी और कागजों की जरूरत नहीं पड़ेगी तो फिर पेड़ो को नहीं काटना पड़ेगा और पेड़ बचे रहेंगे तो तो पर्यावरण शुद्ध रहेगा ।उदहारण के तौर पर हम मानते हैं की भारत यदि हमारी country की Population 121 crore है उसमे से यदि 1 crore लोग भी डिजिटल लाकर का इस्तेमाल करेंगे और यदि हर व्यक्ति के 5 documents भी है तो 5 crore कागज तो वही बच गए और और फिर हमें एक ही documents नजाने कितनी जगह देना पड़ता है जिसके लिए हमें बहुत बार उसकी फोटो कॉपी करवानी पड़ती है तो इस तरह से आप सोच सकते हैं की एक आदमी डिजिटल लाकर पर खाता खोलकर कितने पैसे,टाइम,पर्यावरण बचा सकता है ।


No comments:

Post a Comment